Author
Baat Bolegi 140 posts 2 comments
बात तो बोलेगी पोर्टल मुख्य रूप से प्रकृति, पर्यावरण और जन मुद्दों को समर्पित है। इस चैनल पर मेरा प्रयास होगा कि प्रकृति और पर्यावरण से संबंधित घटनाओं का विश्लेषण करके आप तक पहुंचाऊं। मुख्य रूप से यह चैनल पर्यावरण के मामले में बेहद संवेदनशील उत्तराखंड के लिए समर्पित होगा। मेरा प्रयास होगा कि किसी भी प्राकृतिक घटना के बाद घटनास्थल तक पहुंचकर या अन्य स्रोतों से जानकारी लेकर घटना का विश्लेषण इस चैनल के माध्यम से आप तक पहुंचाऊं। जंगल, पहाड़, नदी, ग्लेशियर, भूस्खलन, बाढ़ आदि आदि मेरे विषय होंगे। इनसे मानव और अन्य जीवों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, इस बारे में भी मैं जानकारियां जुटाकर इस चैनल के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।
पोर्टल के बारे में
- प्रकृति और पर्यावरण संबंधी हर घटना पर नजर रखना।
- उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन संबंधी समस्याओं पर वीडियो बनाना
- सरकारों और व्यवस्थागत कमियों पर नजर रखना और उन्हें सामने लाना।
- राज्य के लोगों की समस्याओं का उठाना।
- समस्या और प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करना।
मेरे बारे में
मैं त्रिलोचन भट्ट 1989 से पत्रकारिता करता रहा। उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले का बसुकेदार मेरा गांव है। मैंने कई बड़े अखबारों में काम किया। लेकिन, अब पत्रकारिता का स्वरूप पूरी तरह बदल गया तो मैं इसमें अनफिट हो गया। अब बात तो बोलेगी यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करता हूं।